खगडि़या से नक्सली राजू गिरफ्तार

आधा दर्जन से अधिक मामलों में है आरोपीखगडि़या व सहरसा पुलिस को थी लंबे समय से तलाशप्रतिनिधि, खगडि़याआधा दर्जन से अधिक मामलों के आरोपी नक्सली राजू सदा को पुलिस ने बुधवार की देर शाम मोरकाही थाना क्षेत्र के दियरा बहियार से गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि सहरसा और खगडि़या पुलिस को राजू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 11:05 PM

आधा दर्जन से अधिक मामलों में है आरोपीखगडि़या व सहरसा पुलिस को थी लंबे समय से तलाशप्रतिनिधि, खगडि़याआधा दर्जन से अधिक मामलों के आरोपी नक्सली राजू सदा को पुलिस ने बुधवार की देर शाम मोरकाही थाना क्षेत्र के दियरा बहियार से गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि सहरसा और खगडि़या पुलिस को राजू सदा की लंबे समय से तलाश थी. उसके विरुद्ध अमौसी नरसंहार सहित कई मामले दर्ज हैं. अलौली और मोरकाही थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों को देखते हुए पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है. स्थानीय निकाय चुनाव से पहले पुलिस अधीक्षक धूरत सायली सबला राम ने सभी थानाध्यक्षों को चौकस रहने व अपराधियों पर पैनी नजर रखने निर्देश दिया है. तीन दिन पूर्व भी मोरकाही थानाध्यक्ष ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया था.

Next Article

Exit mobile version