फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या
फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्याकहलगांव. कहलगांव अंतीचक थाना अंतर्गत कासड़ी गांव में बुधवार की रात सात बजे ओकिल साह का पुत्र पंकज साह (21) ने घर में पंखा में रस्सी बांध फंदा लगा आत्महत्या कर ली. अंतीचक थाना की पुलिस देर रात मौके पर मौजूद थी. थाना प्रभारी मनोज कुमार से संपर्क करने पर […]
फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्याकहलगांव. कहलगांव अंतीचक थाना अंतर्गत कासड़ी गांव में बुधवार की रात सात बजे ओकिल साह का पुत्र पंकज साह (21) ने घर में पंखा में रस्सी बांध फंदा लगा आत्महत्या कर ली. अंतीचक थाना की पुलिस देर रात मौके पर मौजूद थी. थाना प्रभारी मनोज कुमार से संपर्क करने पर वह स्पष्ट बोलने से बचते रहे. सूत्रों के अनुसार पंकज साह घरेलू विवाद से परेशान था. पिता ओकिल साह ने उसकी शादी तय कर दी थी, लेकिन वहां वह शादी करना नहीं चाहता था. वह दूसरी जगह शादी करना चाहता था. पिता के सख्ती बरतने पर फांसी लगा आत्महत्या कर ली. एएसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि कासड़ी गांव में आत्महत्या की घटना हुई है, लेकिन कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस लाश को कब्जे में लेकर अंतीचक थाना गयी है.