प्रतिनिधि, सुलतानगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव में बुधवार रात को आपसी विवाद में एक युवक को गोली मार कर जख्मी कर दिया. जख्मी युवक अविनाश कुमार (20) गांव के अमरेंद्र प्रसाद सिंह का बेटा व पूर्व पंसस सुनील सिंह का भतीजा है. आनन-फानन में अविनाश को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच लाया गया, जहां हालत नाजुक देख उसे पटना रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही सुलतानगंज थानेदार सह प्रशिक्षु एसपी राकेश कुमार सदल-बल गांव के लिए रवाना हो गये. घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
तिलकपुर में युवक को मारी गोली, पटना रेफर
प्रतिनिधि, सुलतानगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव में बुधवार रात को आपसी विवाद में एक युवक को गोली मार कर जख्मी कर दिया. जख्मी युवक अविनाश कुमार (20) गांव के अमरेंद्र प्रसाद सिंह का बेटा व पूर्व पंसस सुनील सिंह का भतीजा है. आनन-फानन में अविनाश को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच लाया गया, जहां हालत […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है