पेट्रोल पंप लूटकांड में दो गिरफ्तार

भागलपुर: दस मई को सुलतानगंज-तारापुर रोड स्थित शिवम पेट्रोल पंप लूट मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों अपराधियों के पास से लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद किया है. पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी की. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 9:10 AM
भागलपुर: दस मई को सुलतानगंज-तारापुर रोड स्थित शिवम पेट्रोल पंप लूट मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों अपराधियों के पास से लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद किया है. पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी की. इस लूट को लखीसराय और मुंगेर के अपराधियों ने मिल कर अंजाम दिया था. बुधवार को प्रेसवार्ता में एसएसपी विवेक कुमार ने उक्त जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि पंप से करीब 40 हजार और दो मोबाइल की लूट हुई थी. कांड में 6-7 अपराधी शामिल थे. सभी की पहचान हो गयी है. पकड़े गये अपराधियों में पप्पू तांती (रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र, लखीसराय) और अधिक तांती (मुस्तफापुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय) शामिल हैं. पहले पप्पू की गिरफ्तारी हुई और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अधिक को पकड़ा. पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि जमालपुर का धर्मेद्र यादव उर्फ धर्मा पूरे घटना को सूत्रधार है. धर्मेद्र पेशेवर लुटेरा है. उसके खिलाफ जमालपुर (फरीदपुर ओपी) डकैती का मामला दर्ज है. पुलिस ने धर्मेद्र के घर छापेमारी की, लेकिन वह पकड़ा नहीं गया. एसएसपी ने बताया कि लूटकांड में शामिल अन्य अपराधियों में बंटी, पन्ना लाल, आशुतोष खंडेलवाल (तांती) व एक अन्य शामिल हैं.

जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना में प्रयुक्त हथियार धर्मेद्र और बंटी ने मुहैया कराया था. घटना के बाद सुलतानंगज थानेदार सह प्रशिक्षु एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर लगातार केस की मॉनीटरिंग की जा रही थी. एसएसपी ने कहा कि कांड के उद्भेदन में शामिल पुलिस इंस्पेक्टर ललन शर्मा, एसआइ विनोद कुमार झा व अन्य पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. गिरफ्तार पप्पू तांती फिरौती के लिए अपहरण मामले का आरोपी रहा है. जबकि अधिक भी एक मामले में जेल जा चुका है. दोनों आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि का पता लगाया जा रहा है.

फुटेज से होगा अन्य लूटकांडों का खुलासा
एसएसपी ने बताया कि पंप के सीसीटीवी कैमरे में सभी अपराधियों की गतिविधि कैद हुई है. फुटेज का स्टील फोटोग्राफ तैयार कर आसपास के जिलों में भेजा जा रहा है. ताकि अन्य जिलों में हुए पंप लूट कांड में तस्वीर देख कर अपराधियों की पहचान हो सके.
चलेगा स्पीडी ट्रायल
एसएसपी ने बताया कि इस कांड का स्पीडी ट्रायल चलाने का अनुरोध संबंधित कोर्ट से किया जा रहा है. पुलिस की ओर से कागजी प्रक्रिया पूरी कर सप्ताह भर के भीतर कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर दिया जायेगा, ताकि आरोपियों को बेल न मिले.

Next Article

Exit mobile version