आइआइटी का इस सप्ताह आयेगा रिजल्ट, अगले हफ्ते 480 सीटों के लिए होगी काउंसेलिंग

भागलपुर: औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र ( आइटीआइ) में कुल 15 ट्रेडों की 480 सीटों के लिए काउंसेलिंग अगले हफ्ते होगी. विभाग इस बार आमने-सामने की प्रक्रिया अपना रहा है. काउंसेलिंग 2013 व इससे पूर्व के वर्षो की तरह बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद कार्यालय में ही होगी. फिलहाल आइटीआइ कॉमन एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट तैयार किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 9:11 AM
भागलपुर: औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र ( आइटीआइ) में कुल 15 ट्रेडों की 480 सीटों के लिए काउंसेलिंग अगले हफ्ते होगी. विभाग इस बार आमने-सामने की प्रक्रिया अपना रहा है. काउंसेलिंग 2013 व इससे पूर्व के वर्षो की तरह बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद कार्यालय में ही होगी. फिलहाल आइटीआइ कॉमन एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट तैयार किया जा रहा है. पर्षद की मानें तो इस सप्ताह रिजल्ट आ जायेगा और अगले हफ्ते से काउंसेलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.

15 ट्रेड के 480 सीटों में से आधी 240 सीट सामान्य कोटे के लिए होगी, जबकि शेष सीटों पर पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग व एससी/एसटी अभ्यर्थियों का नामांकन होगा. उक्त 480 सीट के अलावा 41 अतिरिक्त सीट विभिन्न कोटि के नि:शक्त अभ्यर्थी के लिए आरक्षित होगी. पिछले ही साल पहली बार ऑनलाइन काउंसेलिंग की प्रक्रिया अपनायी गयी थी, जिसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई थी. मेधा अंक वाले स्टूडेंट को कहीं सीट नहीं मिली थी, तो कहीं मनपसंद ट्रेड नहीं मिल पाया था. जानकारों के अनुसार इन पिछली गलती से सबक लेते हुए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता पर्षद ने पॉलिटेक्निक की तरह आइटीआइ में भी इस बार ऑफलाइन काउंसेलिंग का निर्णय लिया है.

गांव के युवाओं को मिलेगा लाभ
काउंसेलिंग की प्रक्रिया ऑनलाइन होने से गांव के छात्र परीक्षा में अच्छे अंक लाने के बावजूद काउंसेलिंग नहीं करा पाते थे. ऑनलाइन प्रक्रिया उनके लिए पेचीदा होती थी. सूचना व विस्तारित जानकारी के अभाव में ग्रामीण छात्र इससे वंचित रह जाते थे. ऑफलाइन प्रक्रिया से उन्हें काफी राहत होगी. सशरीर उपस्थित होकर वे काउंसेलिंग में भाग ले सकेंगे और उन्हें मनपसंद ट्रेड मिल पायेगा.
इं ओम प्रकाश, प्राचार्य, आइटीआइ

Next Article

Exit mobile version