गांव-गांव घूम करेंगे जागरूक
भागलपुर. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर परिधि की ओर से जिले के खरीक, नाथनगर, गोराडीह, कहलगांव आदि प्रखंड के गांवों में जागरूकता रैली निकाली जायेगी. परिधि की ओर से गठित बाल मंडली रैली में बालश्रम के विरुद्ध नारा लगा, प्ले कार्ड आदि से लोगों को जागरूक करेगी. रैली में लगभग 450 बच्चे शामिल होंगे. […]
भागलपुर. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर परिधि की ओर से जिले के खरीक, नाथनगर, गोराडीह, कहलगांव आदि प्रखंड के गांवों में जागरूकता रैली निकाली जायेगी. परिधि की ओर से गठित बाल मंडली रैली में बालश्रम के विरुद्ध नारा लगा, प्ले कार्ड आदि से लोगों को जागरूक करेगी. रैली में लगभग 450 बच्चे शामिल होंगे. उक्त जानकारी परिधि के कर्मी बिक्रम ने दी.