विप चुनाव : पहले दिन एक भी नामांकन नहीं

– पूर्व सांसद चुनचुन यादव के पुत्र ने निर्वाचन कार्यालय में नाम निर्देश शुल्क जमा करा कर लिया नामांकन फार्म वरीय संवाददाता, भागलपुर विधान परिषद, स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र भागलपुर व बांका के लिए गुरुवार को नामांकन के पहला दिन किसी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया. जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 9:04 PM

– पूर्व सांसद चुनचुन यादव के पुत्र ने निर्वाचन कार्यालय में नाम निर्देश शुल्क जमा करा कर लिया नामांकन फार्म वरीय संवाददाता, भागलपुर विधान परिषद, स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र भागलपुर व बांका के लिए गुरुवार को नामांकन के पहला दिन किसी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया. जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव के कार्यालय में नामांकन के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. नाम निर्देशन में लगे पदाधिकारी व कर्मचारी पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक प्रत्याशी का इंतजार करते रहे. उधर, नामांकन दाखिल करने के लिए अब तक मात्र एक व्यक्ति ने ही शुल्क जमा कर फार्म लिया है. पूर्व सांसद चुनचुन यादव के पुत्र संजय यादव ने गुरुवार को उप निर्वाचन कार्यालय में नाम निर्देशन शुल्क जमा कर नामांकन के लिए फार्म लिया है. 18 जून तक नामांकन दाखिल करने का समय निर्धारित है.

Next Article

Exit mobile version