पुलिस हिरासत में तबीयत बिगड़ी

भागलपुर. इशाकचक पुलिस ने आनंदपुरी कॉलोनी में एक लड़की के घर बाहर हंगामा करने के आरोप में चिन्मय कुमार (इशीपुर-बाराहाट) नामक युवक को हिरासत में ले थाना ले गयी. थाने में अचानक युवक के पेट में दर्द होने लगा. पुलिस ने उसे आनन-फानन में जेलएनएमसीएच में भरती कराया है. चिन्मय ने बताया कि वह आनंदपुरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 12:04 AM

भागलपुर. इशाकचक पुलिस ने आनंदपुरी कॉलोनी में एक लड़की के घर बाहर हंगामा करने के आरोप में चिन्मय कुमार (इशीपुर-बाराहाट) नामक युवक को हिरासत में ले थाना ले गयी. थाने में अचानक युवक के पेट में दर्द होने लगा. पुलिस ने उसे आनन-फानन में जेलएनएमसीएच में भरती कराया है. चिन्मय ने बताया कि वह आनंदपुरी कॉलोनी की एक लड़की से प्रेम करता था. लड़की उससे शादी को तैयार थी, लेकिन अचानक वह मुखर गयी. इस कारण चिन्मय ने 29 जून को जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. लड़की जब राजी नहीं हुई तो वह उसके घर के बाहर हंगामा करने लगा. सूचना मिलते ही इशाकचक पुलिस मौके पर पहुंची और हिरासत में लिया. पति के साथ स्टेशन पहुंची पूजाभागलपुर. नाथनगर के गोविंदपुर गांव में पति के लिए धरना पर बैठी पूजा देवी गुरुवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन पहुंच गयी. उसके साथ उसका पति भी था. पूजा ने बताया कि वह अपने पति के साथ दिल्ली जा रही है. घायल की मौतभागलपुर. बौंसी के श्यामनगर निवासी जख्मी पंचानंद साह की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वह जेएलएनएमसीएच में भरती था. नौ जून को मारपीट में वह जख्मी हो गया था और गुरुवार को उसने दम तोड़ दिया. हत्या का आरोप गांव के ही तीन लोगों पर लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version