चलती ट्रेन से युवती को उतारा
चलती ट्रेन से युवती को उतारालखीसराय. देर रात 12 बजे के बाद अभयपुर-मसुदन स्टेशन के बीच किऊल-जमालपुर डीएमयू डाउन ट्रेन से वैक्यूम कर चार-पांच अपराधियों ने एक लड़की को चलती ट्रेन से उतार लिया. इस संबंध में पीरी बाजार थाना में मामला दर्ज कराया गया. अपहृत युवती अपने परिजन भूषण ठाकुर के साथ किऊल से […]
चलती ट्रेन से युवती को उतारालखीसराय. देर रात 12 बजे के बाद अभयपुर-मसुदन स्टेशन के बीच किऊल-जमालपुर डीएमयू डाउन ट्रेन से वैक्यूम कर चार-पांच अपराधियों ने एक लड़की को चलती ट्रेन से उतार लिया. इस संबंध में पीरी बाजार थाना में मामला दर्ज कराया गया. अपहृत युवती अपने परिजन भूषण ठाकुर के साथ किऊल से अपना घर धरहरा, मुंगेर जा रही थी. पिता भूषण ठाकुर ने कहा कि चार-पांच लड़के कजरा स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़े थे, जिन्होंने लड़की को ट्रेन से उतार लिया. पीरीबाजार थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि लड़की की खोजबीन के लिए एक टीम का गठन किया गया है. रात होने के कारण अभी सर्च अभियान चलाने में परेशानी हो रही है. सुबह तक मामला स्पष्ट हो जायेगा.