‘मेक इन इंडिया’ को प्रमोट करेंगे स्टूडेंट

भागलपुर: सीबीएसइ स्कूलों के स्टूडेंट्स अब वेबसाइट बनाने में अपनी भूमिका अदा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी योजना ‘मेक इन इंडिया’ के तहत वेबसाइट बना कर क्षेत्र में रोजगार के अवसर की जानकारी मुहैया करायेंगे. बोर्ड ने 11वीं के मल्टीमीडिया एंड वेब टेक्नोलॉजी में वेबसाइट निर्माण को शामिल किया है. नये सत्र से यह बदलाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 8:24 AM
भागलपुर: सीबीएसइ स्कूलों के स्टूडेंट्स अब वेबसाइट बनाने में अपनी भूमिका अदा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी योजना ‘मेक इन इंडिया’ के तहत वेबसाइट बना कर क्षेत्र में रोजगार के अवसर की जानकारी मुहैया करायेंगे. बोर्ड ने 11वीं के मल्टीमीडिया एंड वेब टेक्नोलॉजी में वेबसाइट निर्माण को शामिल किया है. नये सत्र से यह बदलाव सिलेबस में लागू होगा. स्टूडेंट्स जो वेबसाइट तैयार करेंगे, उस पर जिले व आसपास के क्षेत्र की वर्तमान स्थिति व रोजगार के अवसर बताये जायेंगे. औद्योगिक नीति को भी वेबसाइट में जगह दी जायेगी. वेबसाइट के स्टैंडर्ड व आकर्षक स्वरूप के लिए बोर्ड ने विशेष गाइड लाइन जारी की है. स्टूडेंट्स समूह में वेबसाइट का निर्माण कर सकते हैं, जिसमें स्कूल व सब्जेक्ट टीचर की महती भूमिका होगी.
कैसा हो वेबसाइट का स्वरूप
वेबसाइट पर स्टूडेंट्स राज्य सरकार के डाटा, तसवीर व वीडियो का भी इस्तेमाल कर सकेंगे. राज्य सरकार व केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक भी यूज किया जा सकेगा. होम, सेक्टर, पॉलिसी, कांटैक्ट अस जैसे ऑप्शन होंगे. सत्यता व विश्वसनीयता के लिए केस स्टडी का भी जिक्र किया जा सकेगा. समूह के सभी सदस्यों की डिटेल व फीडबैक दर्ज कराने की सुविधा होगी. प्रयोगिक परीक्षा के लिए बनायी गयी इस वेबसाइट के लिए ग्रुप के सभी स्टूडेंट्स को औसत अंक दिया जायेगा.
क्या है ‘मेक इन इंडिया’
प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने अपनी इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में बताया है कि इसका उद्देश्य देश को मॅन्यूफैरिंग हब बनाना है. देसी व विदेशी कंपनियों को अनुकूल माहौल देकर देश को विनिर्माण केंद्र के रूप में परिवर्तित करना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा हों. स्टूडेंट्स द्वारा तैयार वेबसाइट के जरिये ऐसे ही अनुकूल माहौल की हालिया परिस्थिति को दिखाना है.

Next Article

Exit mobile version