वरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर में शुक्रवार को तोमर प्रकरण छाया रहा. कुलपति ने एक दिन पहले गुरुवार की शाम को ही परीक्षा विभाग से जुड़े सभी कर्मचारियों को शुक्रवार को सुबह नौ बजे ही कार्यालय में उपस्थित हो जाने का निर्देश दिया था. इस कारण शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे से ही प्रशासनिक भवन परिसर में चहल-पहल शुरू हो गयी थी. कर्मचारी पहुंचने लगे थे. कई टीवी चैनल के ओवी वैन लग गये थे. कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे के प्रशासनिक भवन पहुंचने के बाद कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ मणिंद्र कुमार सिंह, प्रोक्टर डॉ विलक्षण रविदास, सीसीडीसी डॉ एके मिश्रा भी पहुंच गये. इसके बाद कुलपति ने निर्देश जारी किया कि प्रशासनिक भवन में किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर दिन भर रोक रहेगी. इसकी सूचना प्रोक्टर डॉ रविदास ने बाहर आकर सबको दी और दरबान को ताकीद की कि कोई भी अंदर नहीं आना चाहिए.छात्रों को हुई परेशानीप्रशासनिक भवन में प्रवेश पर रोक के कारण खास कर छात्रों को दिन भर काफी परेशानी झेलनी पड़ी. दूर-दराज से आनेवाले छात्र दरबान से विनती करते रहे, लेकिन प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिली. इस कारण उन्हें निराश होकर लौट जाना पड़ा. हालांकि शिक्षक संघ, छात्र संगठन के नेताओं को प्रवेश की अनुमति मिलती रही.
तोमर प्रकरण : विश्वविद्यालय के अंदर प्रवेश पर लगी रोक
वरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर में शुक्रवार को तोमर प्रकरण छाया रहा. कुलपति ने एक दिन पहले गुरुवार की शाम को ही परीक्षा विभाग से जुड़े सभी कर्मचारियों को शुक्रवार को सुबह नौ बजे ही कार्यालय में उपस्थित हो जाने का निर्देश दिया था. इस कारण शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे से ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement