जलस्तर गिरने से चापाकल फेल
सबौर : प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्र में तेजी से जलस्तर गिरने से अधिकतर चापाकल फेल हो गया. इस कारण इस क्षेत्र के गांवों में पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है. परघड़ी पंचायत के राजा राम मंडल, विरेंद्र यादव और रमेश पाल आदि ने बताया कि हमारे पंचायत की आबादी साढ़े आठ हजार के करीब […]
सबौर : प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्र में तेजी से जलस्तर गिरने से अधिकतर चापाकल फेल हो गया. इस कारण इस क्षेत्र के गांवों में पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है. परघड़ी पंचायत के राजा राम मंडल, विरेंद्र यादव और रमेश पाल आदि ने बताया कि हमारे पंचायत की आबादी साढ़े आठ हजार के करीब है. यहां एक दो चापाकल छोड़ कर सभी फेल हो चुके हैं. पूर्व पंसस जगजीवन मंडल ने बताया कि जल स्तर गिरने से अधिकतर चापाकल से पानी नहीं निकल रहा है. यहां का सभी सरकारी चापाकल खराब हो गया है. यदि कोई व्यवस्था नहीं की गयी तो त्राहिमाम मच जायेगा.