सफाई व भोजन की एजेंसी के लिए जल्द होगा टेंडर
वरीय संवाददाता भागलपुर : जेएलएनएमसीएच में बार-बार सफाई कर्मियों की हड़ताल से आजिज आ कर अब प्रबंधन उसे बदलने की तैयारी में लग गया है. इसे लेकर टेंडर का स्वरूप तैयार कर लिया गया है. सोमवार को डीएम से इस मुद्दे पर सहमति लेने के बाद आगे की प्रक्रिया की जायेगी. अधीक्षक डॉ आरसी मंडल […]
वरीय संवाददाता भागलपुर : जेएलएनएमसीएच में बार-बार सफाई कर्मियों की हड़ताल से आजिज आ कर अब प्रबंधन उसे बदलने की तैयारी में लग गया है. इसे लेकर टेंडर का स्वरूप तैयार कर लिया गया है. सोमवार को डीएम से इस मुद्दे पर सहमति लेने के बाद आगे की प्रक्रिया की जायेगी. अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि सफाई व भोजन एजेंसी के लिए जल्द ही टेंडर निकाला जायेगा. इसके अलावा अगस्त में जेनेरेटर एजेंसी का भी कार्यकाल समाप्त हो जायेगा. उसकी तैयारी भी की जा रही है.