विषाक्त भोजन खाने से 150 से अधिक लोग बीमार

ठाढ़ी भवानीपुर गांव की घटनाशादी समारोह में शामिल वर व वधु पक्ष के लोग हुए बीमारपिपरा पीएचसी में चल रहा इलाजफोटो -3,4कैप्सन- पीएचसी में उपचार कराते लोग.प्रतिनिधि, पिपरा (सुपौल)प्रखंड के ठाढ़ी भवानीपुर गांव में गुरुवार की रात शादी समारोह में विषाक्त भोजन करने से वर व वधु पक्ष के डेढ़ सौ से अधिक लोग बीमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 8:04 PM

ठाढ़ी भवानीपुर गांव की घटनाशादी समारोह में शामिल वर व वधु पक्ष के लोग हुए बीमारपिपरा पीएचसी में चल रहा इलाजफोटो -3,4कैप्सन- पीएचसी में उपचार कराते लोग.प्रतिनिधि, पिपरा (सुपौल)प्रखंड के ठाढ़ी भवानीपुर गांव में गुरुवार की रात शादी समारोह में विषाक्त भोजन करने से वर व वधु पक्ष के डेढ़ सौ से अधिक लोग बीमार हो गये. तबीयत बिगड़ने के बाद सभी को पिपरा पीएचसी लाया गया, जहां इलाज के बाद कुछ लोग घर चले गये. अभी दर्जनों लोगों का उपचार चल रहा है. पीएचसी में उपचार करा रहे सभी लोग खतरे से बाहर हैं. ठाढ़ी भवानीपुर पंचायत के वार्ड नंबर चार निवासी मिश्री लाल यादव की पुत्री संजू कुमारी का विवाह गुरुवार की रात कड़हरवा निवासी सुरेंद्र यादव के पुत्र भोला कुमार के साथ हुआ. शादी समारोह में उपस्थित वर व वधु पक्ष के सैकड़ों लोगों ने भोजन किया. भोजन करने के कुछ क्षण बाद ही कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. जब तक लोग कुछ समझ पाते भोजन करनेवाले सभी लोगों को उल्टी होने लगी. आनन-फानन में सभी बीमार लोगों को पीएचसी ले जाया गया. बीमार लोगों में नजरा खानम, मुस्कान, मो सोनू, इरफान, मो इरशाद, इरशाद, मो राजा, मो सीरत, मो शमीम, जहांगीर, जुवैद, अमोद कुमार, अशीष कुमार, आनंद कुमार, अभिषेक कुमार, ललटू कुमार, रौशन कुमार, अर्जुन कुमार, आलोक कुमार, फुलेंद्र यादव, दिनकर, प्रियंका कुमारी, पिंकी कुमारी, शंभू यादव आदि शामिल हैं. चिकित्सकों ने बताया कि बीमार सभी लोग अब खतरे से बाहर हैं.

Next Article

Exit mobile version