वज्रपात से एक की मौत, दो घायल

धमदाहा के बघवा व संझाघाट की घटनाबघवा निवासी लल्लू ऋषि की मौत, पुत्र मुन्ना घायलसंझाघाट में वज्रपात से दया देवी हो गयीं बेहोश प्रतिनिधि, धमदाहाधमदाहा के बघवा व संझाघाट गांव में वज्रपात से एक की मौत हो गयी और दो घायल हो गये. घायलों में एक दस वर्षीय बालक शामिल है. घटना शुक्रवार दिन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 8:04 PM

धमदाहा के बघवा व संझाघाट की घटनाबघवा निवासी लल्लू ऋषि की मौत, पुत्र मुन्ना घायलसंझाघाट में वज्रपात से दया देवी हो गयीं बेहोश प्रतिनिधि, धमदाहाधमदाहा के बघवा व संझाघाट गांव में वज्रपात से एक की मौत हो गयी और दो घायल हो गये. घायलों में एक दस वर्षीय बालक शामिल है. घटना शुक्रवार दिन के करीब दस बजे की बतायी गयी है. खेत में काम करने गये थेबघवा गांव निवासी लल्लू ऋषि, मुन्ना ऋषि(10 वर्ष) पिता लल्लू ऋषि दोनों खेत की ओर जा रहे थे कि अचानक वज्रपात हो गया. इसमें लल्लू ऋषि व उसका पुत्र मुन्ना ऋषि बेहोश हो गये. दोनों को स्थानीय निवासी अस्पताल ले जाने लगे जहां रास्ते में ही लल्लू ऋषि की मौत हो गयी. जबकि मुन्ना ऋषि को धमदाहा रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. बताया गया कि मुन्ना खतरे से बाहर है. इधर, संझाघाट में वज्रपात से बगल के खेत में काम कर रही गया देवी(20 वर्ष) पति अनिल महतो बेहोश हो गयी, जिसे धमदाहा रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे पूर्णिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

Next Article

Exit mobile version