– दवाओं की जांच के लिए लैब बनाने का काम पूरा- भागलपुर,सासाराम,मोतिहारी या गोपालगंज में खुलेगा नया भंडार संवाददाता, पटना स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर दवा खरीद की प्रक्रिया तेज कर दी है. शुक्रवार को प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि दवा खरीद के बाद उसकी गुणवत्ता की जांच होगी और उसके बाद ही उसे भंडार में रखा जायेगा. जांच के पहले सभी दवाएं कॉरपोरेशन के भंडार में रखी जायेंगी. इस निर्णय के बाद दवाओं की गुणवत्ता की पूरी तरह से जांच हो जायेगी. फिर इसकी गुणवत्ता को लेकर किसी तरह की शिकायत नहीं आयेगी. एक माह के भीतर दवा की गुणवत्ता की जांच करने के लिए अलग से लैब भी स्थापित किया जा रहा है, जिसका काम लगभग पूरा हो चुका है. दूसरी ओर, दवा में अगर किसी तरह की शिकायत की बात सामने आती है, तो इसकी जानकारी तुरंत स्टेट ड्रग कंट्रोलर को इ-मेल के माध्यम से भेज दी जायेगी. प्रधान सचिव ने कहा कि अभी फतुहा,मुजफ्फरपुर व पूर्णिया में दवा रखने का भंडार है, पर इसे बढ़ा कर भागलपुर, सासाराम, मोतिहारी या गोपालगंज में बहुत जल्द स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि नयी कार्य प्रक्रिया को अपनाने से दवाएं निगम के भंडार गृहों में अधिक दिनों तक रहेंगी. इससे उनके स्वास्थ्य संस्थानों में आपूर्ति के समय उनकी सेल्फ लाइफ इसी अनुपात में कम हो जायेगी, क्योंकि दवाओं की जांच करने में 15 से 45 दिनों का समय लगता है. ऐसे में उतनी दिनों तक दवाएं भंडार में रहेंगी. इस अंतर को दूर करने के लिए भी कॉरपोरेशन अलग तरीके से काम करने जा रहा है.
गुणवत्ता जांच के बाद अस्पतालों में भेजी जायेंगी दवाएं
– दवाओं की जांच के लिए लैब बनाने का काम पूरा- भागलपुर,सासाराम,मोतिहारी या गोपालगंज में खुलेगा नया भंडार संवाददाता, पटना स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर दवा खरीद की प्रक्रिया तेज कर दी है. शुक्रवार को प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि दवा खरीद के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement