मानसून पूर्व बारिश ने दी ऊमस से राहत
-प्री-मानसून के तहत हुई बारिश-15 व 16 को मानसून आने की संभावना -आज और कल भी हो सकती है बारिश फोटो नंबर : सुरेंद्र जी संवाददाता,भागलपुरजिले के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार की अहले सुबह और शाम को हुई हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया. लोगों को ऊमस भरी गरमी से निजात मिल गयी. दोपहर […]
-प्री-मानसून के तहत हुई बारिश-15 व 16 को मानसून आने की संभावना -आज और कल भी हो सकती है बारिश फोटो नंबर : सुरेंद्र जी संवाददाता,भागलपुरजिले के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार की अहले सुबह और शाम को हुई हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया. लोगों को ऊमस भरी गरमी से निजात मिल गयी. दोपहर में थोड़ी गरमी बढ़ी, लेकिन शाम को भी हल्की बारिश हुई और पूर्वी हवा ने मौसम में ठंडक घोल दी. पहले वाली गरमी से लोगों को राहत रही. खेती-किसानी के लिए भी यह बारिश अमृत सा बरसा. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के विशेषज्ञ बताते हैं कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33. 5 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा. आर्द्रता 87 प्रतिशत व हवा की रफ्तार 11 किलोमीटर दर्ज की गयी. पूर्वी हवा चलने से हवा में ठंडक है. शनिवार एवं रविवार को भी बारिश की संभावना जतायी गयी है. शुक्रवार को 1.3 मिलीमीटर बारिश हुई है. 15 एवं 16 जून को यहां पर मानसून आने की संभावना है. कृषि विशेषज्ञ बताते हैं कि खेत में लगी सब्जी की लत व पौधे जहां आग बरसा रही गरमी से झुलस गये थे, थोड़ी बारिश भी ऐसे में सब्जी, मूंग, ढैंचा, आम की फसल को बहुत राहत देगी.