15 जून से तत्काल आरक्षण की अलग व्यवस्था

– एसी व स्लीपर में तत्काल आरक्षण का समय अलग-अलग रहेगासंवाददाता, भागलपुरअब 15 जून से एसी व स्लीपर कोच में तत्काल आरक्षण के लिए अलग से समय की व्यवस्था होगी. इसके लिए मंत्रालय ने निर्देश जारी कर दिया है. 15 जून से इस आरक्षण के लिए अलग से व्यवस्था शुरू हो जायेगी. पहले यह व्यवस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 10:04 PM

– एसी व स्लीपर में तत्काल आरक्षण का समय अलग-अलग रहेगासंवाददाता, भागलपुरअब 15 जून से एसी व स्लीपर कोच में तत्काल आरक्षण के लिए अलग से समय की व्यवस्था होगी. इसके लिए मंत्रालय ने निर्देश जारी कर दिया है. 15 जून से इस आरक्षण के लिए अलग से व्यवस्था शुरू हो जायेगी. पहले यह व्यवस्था एक जुलाई से लागू होने वाली थी. नयी व्यवस्था से तत्काल टिकट लेनेवाले लोगों को काफी राहत मिलेगी. अभी के तत्काल आरक्षण के लिए आधे घंटा का (10 बजे से 10:30)समय मिलता था. इसमें कई लोग लाइन में खड़े रहते थे और काउंटर बंद हो जाता था.एक घंटे का मिलेगा समय 15 जून से तत्काल आरक्षण कोटे में आधे घंटे के बदले एक घंटे का समय मिलेगा. इतना ही नहीं इसके लिए एसी व स्लीपर के लिए अलग टाइम की व्यवस्था करेगी. सुबह 10 बजे से 10:30 बजे तक एसी का टिकट मिलेगा और 11 बजे से 11:30 बजे तक स्लीपर का टिकट मिलेगा. सामान्य आरक्षण का टिकट ले रहे यात्रियों की दूसरी लाइन होगी. कोट 15 जून से तत्काल आरक्षण टिकट लेने के लिए नयी व्यवस्था लागू होगी. इसमें एसी व स्लीपर के लिए अलग टाइम होगा. सुबह 10 से 10:30 बजे तक एसी व 11 बजे से 11:30 बजे तक स्लीपर का तत्काल आरक्षण टिकट मिलेगा.ओंकार प्रसाद,स्टेशन अधीक्षक.

Next Article

Exit mobile version