बैंकों में रहा लिंक फेल
वरीय संवाददाता भागलपुर : बैंकों में शुक्रवार को दिन भर लिंक फेल रहने से ग्राहकों को परेशानी हुई. दोपहर डेढ़ बजे एसबीआइ बरारी शाखा में अचानक लिंक फेल होने से सभी काम बंद हो गये. काउंटर पर लिंक फेल का बोर्ड लगा दिया गया. इस दौरान आनेवाले ग्राहकों को घंटों इंतजार करने के बाद बैंक […]
वरीय संवाददाता भागलपुर : बैंकों में शुक्रवार को दिन भर लिंक फेल रहने से ग्राहकों को परेशानी हुई. दोपहर डेढ़ बजे एसबीआइ बरारी शाखा में अचानक लिंक फेल होने से सभी काम बंद हो गये. काउंटर पर लिंक फेल का बोर्ड लगा दिया गया. इस दौरान आनेवाले ग्राहकों को घंटों इंतजार करने के बाद बैंक में लेन-देन की सुविधा मिल सकी. यही हाल शहर के दूसरे बैंकों का भी था. बैंक कर्मियों ने बताया कि लिंक फेल बड़ी समस्या हो गयी है. आये दिन इस समस्या से हमलोगों को जूझना पड़ता है.