तोमर प्रकरण : जितेंद्र तोमर ने कोतवाली हाजत में करवट बदल गुजारी रात

भागलपुर : दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र तोमर को शुक्रवार शाम में कोतवाली लाया गया. आरोपी पूर्व मंत्री को कोतवाली थाने के हाजत में रखा गया. गरमी के कारण हाजत के बाहर टेबुल पंखा लगा दिया गया है, ताकि आरोपी को गरमी न लगे. कोतवाली थाने में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2015 8:13 AM
भागलपुर : दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र तोमर को शुक्रवार शाम में कोतवाली लाया गया. आरोपी पूर्व मंत्री को कोतवाली थाने के हाजत में रखा गया. गरमी के कारण हाजत के बाहर टेबुल पंखा लगा दिया गया है, ताकि आरोपी को गरमी न लगे. कोतवाली थाने में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
रात में करवट बदलते आरोपी ने रात गुजारी. ठीक से रात का खाना तक नहीं खाया. दिल्ली पुलिस के जवानों को हाजत के बाहर तैनात किया गया है. वहीं गेट के बाहर भागलपुर पुलिस के जवान को तैनात किया गया है. दिल्ली पुलिस के डीएसपी और भागलपुर सिटी एएसपी वीणा कुमारी खुद कोतवाली में मौजूद हैं. बाहरी किसी आदमी को कोतवाली में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है.
थाना के मुख्य दरवाजा को सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया है और वहां भी पुलिस की तैनाती कर दी गयी है. पानी से बुझायी प्यास, कपड़े के धोये दाग : विवि से कोतवाली थाना आने के बाद दिल्ली पुलिस और आरोपी पूर्व मंत्री ने राहत की सांस ली. छात्रों के भारी विरोध, धक्का-मुक्की के कारण आरोपी पूर्व मंत्री और दिल्ली पुलिस की बड़ी फजीहत हुई. किसी तरह उग्र छात्रों के बीच से पुलिस आरोपी को निकाल कर कोतवाली लाये. पसीने से तर-बतर आरोपी मंत्री को दो जवानों ने पकड़ कर गाड़ी से उतारा. आरोपी के चेहरे पर छात्रों का भय स्पष्ट दिखायी दे रहा था. गाड़ी और आरोपी के कपड़े पर मोबिल के दाग लगे थे,
जिसे थाने में साफ किया गया. घबराये आरोपी पूर्व मंत्री का हाजत के नियम का पालन करते हुए उनकी चेकिंग की गयी. उनका सारा सामान (चश्मा, रुपये, कलम आदि) एक रूमाल में बांध कर थाने में रखा गया. इसके बाद आरोपी को हाजत के भीतर कर दिया गया. वहां बैठने के लिए पहले से दरी का इंतजाम किया गया था. इस दौरान शीतल जल से आरोपी ने अपनी प्यास बुझायी.
फिर उन्हें चाय भी दी गयी. सुरक्षा कारण से रखा गया कोतवाली में : पुलिस सूत्रों ने बताया कि छात्रों के भारी विरोध के कारण आरोपी पूर्व मंत्री को सुरक्षा कारणों से कोतवाली थाने में रखा गया है. दिल्ली पुलिस आरोपी मंत्री को लेकर कब निकलेंगे, इसे अति गोपनीय रखा गया है. पहले चर्चा थी कि सुपर एक्सप्रेस से आरोपी मंत्री को कोलकाता ले जाया जायेगा. लेकिन सुपर के निकलने के बाद कयास लगाया जा रहा है कि सुबह में सड़क मार्ग के जरिये दिल्ली पुलिस आरोपी को लेकर निकलेगी.
थाने को नहीं थी विधिवत सूचना : आरोपी पूर्व मंत्री को विवि लाने की विधिवत सूचना दिल्ली पुलिस ने भागलपुर पुलिस को नहीं दी थी. सब कुछ हवा में ही था. मीडिया में आ रही खबरों के आधार पर भागलपुर पुलिस सतर्क थी. हालांकि मुंगेर से ही दिल्ली पुलिस के साथ-साथ बिहार पुलिस का एस्कॉर्ट चल रहा था.

Next Article

Exit mobile version