भागलपुर:तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने का निर्णय तत्काल स्थगित कर दिया गया है. 16 सितंबर को कुलपति डॉ एनके वर्मा ने बताया था कि 22 सितंबर को राजभवन से लौटने के बाद परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जायेगी. लेकिन विश्वविद्यालय अन्य कई कार्यो में व्यस्तता के कारण नियुक्ति प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू करने की बात डॉ वर्मा ने बतायी. उन्होंने बताया कि इस बीच उन्हें विश्वविद्यालय के काम से पटना जाना भी जरूरी है.
ज्ञात हो कि फिलहाल हाइकोर्ट के आदेश पर प्रभारी परीक्षा नियंत्रक डॉ ताहिर हुसैन वारसी परीक्षा विभाग का कार्यभार संभाल रहे हैं. डॉ वारसी विश्वविद्यालय के कुलसचिव के साथ-साथ ग्रामीण अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष व ओल्ड पीजी कैंपस के प्रोफेसर इंचार्ज भी हैं. परीक्षा विभाग पर बढ़ते बोझ के कारण कुलपति डॉ एनके वर्मा ने परीक्षा नियंत्रक नियुक्ति का निर्णय लिया है. निर्णय के मुताबिक कॉलेजों के प्राचार्यो से नाम मांगे जायेंगे.
प्राचार्य जिन नामों की अनुशंसा करेंगे, उनमें से एक नाम का चयन किसी निकाय के माध्यम से किया जायेगा. ऐसा भी हो सकता है कि उन नामों की सूची से एक के चयन के लिए कुलाधिपति को सूची भेजी जा सकती है. कुलाधिपति को सूची भेजने में विलंब न हो इसके लिए संबंधित निकाय की बैठक कर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने की अधिक संभावना है.