भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ग्रामीण अर्थशास्त्र विभाग के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को हंगामा किया. छात्रों का आरोप था कि विभाग में नियमित रूप से कक्षा नहीं होती और कक्षा संचालन की कोई समयसीमा भी नहीं है. विभागाध्यक्ष डॉ ताहिर हुसैन वारसी उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं देते हैं. इसे लेकर पहले सभी छात्र-छात्राएंकुलपति से मिलने के लिए प्रशासनिक भवन पहुंचे.
कुलपति के न होने की जानकारी मिलने के बाद सभी विद्यार्थी पीजी हिंदी विभाग पहुंच गये, जहां कुलपति दिनकर जयंती समारोह में उपस्थित थे. छात्रों ने विभाग के अंदर प्रवेश किया ही था कि शिक्षकों व कर्मचारियों ने उन्हें धक्का मार कर बाहर कर दिया. सभी छात्र-छात्रएं डॉ वारसी के विरोध में नारेबाजी करने लगे. इसके बाद उन्हें हिंदी विभाग के डॉ नृपेंद्र प्रसाद वर्मा समझाने पहुंचे. लेकिन छात्र कुलपति से मिले बगैर वापस लौटने को तैयार नहीं थे.
समारोह संपन्न होने के बाद छात्र कुलपति व प्रतिकुलपति से मिल कर आवेदन सौंपा. अधिकारी द्वय ने उन्हें समस्या दूर करने का भरोसा दिलाया. इस मौके पर प्रवीण कुमार सिंह, अभिषेक, अंजलि, मोनिका, अस्फा, वंदना, स्वाति, सुप्रिया, प्रदीप, राजेश, आशीष, रश्मि, जयप्रीति, मनोज, कुंदन, प्रिया, सनोज, रुस्तम, राहुल, अवधेश, प्रदीप, टिंकू, नीना आदि मौजूद थे.