प्रधानमंत्री ग्राम सड़क को रैयती भूमि में मिलाया
भागलपुर: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित सिमरिया चौक से चापर दियारा होते हुए एनएच-31 तक की सड़क को कुछ लोगों ने काट कर अपनी रैयती भूमि में मिला लिया है. इस संबंध में रंगरा चौक प्रखंड के चापर दियारा निवासी राजेंद्र राम, रोहित रमन, मदन राम सहित 54 लोगों ने सम्मिलित रूप से […]
भागलपुर: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित सिमरिया चौक से चापर दियारा होते हुए एनएच-31 तक की सड़क को कुछ लोगों ने काट कर अपनी रैयती भूमि में मिला लिया है. इस संबंध में रंगरा चौक प्रखंड के चापर दियारा निवासी राजेंद्र राम, रोहित रमन, मदन राम सहित 54 लोगों ने सम्मिलित रूप से गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में आवेदन दिया है.
ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क के कुछ अंश को खैरवार टोला के जवाहर प्रसाद मंडल, कैलाश कुमार, छत्तीस कुमार व पलटन कुमार ने जेसीबी से काट कर अपनी रैयती भूमि में मिला लिया है. डीएम प्रेम सिंह मीणा ने अपर समाहर्ता (एडीएम) व भूमि सुधार उप समाहर्ता (डीसीएलआर) नवगछिया को मामले की जांच कर कार्रवाई का निदेश दिया है.
साल भर बाद भी नहीं मिला पेंशनर : नाथनगर प्रखंड के सिमरिया गांव निवासी मो सबीह आलम ने बताया कि वह नि:शक्त है और उसके लिए पेंशन की स्वीकृति एक फरवरी 2012 को ही दे दी गयी है. बावजूद इसके अभी तक उसे पेंशन की राशि प्राप्त नहीं हो पा रही है.
डीएम श्री मीणा ने सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक को इस मामले में अविलंब कार्रवाई का निर्देश दिया. पैन, सुलतानगंज के कुछ लोगों ने शिकायत दी कि उनके नाम पर अन्य लोगों को इंदिरा आवास का लाभ दे दिया गया है. डीएम ने उप विकास आयुक्त को मामले की जांच का निर्देश दिया है.