आज करेंगे वर्तमान एमएलसी नामांकन, जुटेंगे कई दिग्गज

– विधान परिषद चुनाव : चौथे दिन भी किसी ने नहीं किया नामांकन, दो जमा कराया नाम निर्देशन शुल्कवरीय संवाददाता, भागलपुर विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन के लिए मंगलवार को वर्तमान एमएलसी मनोज यादव अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वह जदयू-राजद व कांग्रेस गंठबंधन के उम्मीदवार होंगे. नामांकन के दौरान जदयू व गंठबंधन के कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2015 9:05 PM

– विधान परिषद चुनाव : चौथे दिन भी किसी ने नहीं किया नामांकन, दो जमा कराया नाम निर्देशन शुल्कवरीय संवाददाता, भागलपुर विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन के लिए मंगलवार को वर्तमान एमएलसी मनोज यादव अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वह जदयू-राजद व कांग्रेस गंठबंधन के उम्मीदवार होंगे. नामांकन के दौरान जदयू व गंठबंधन के कई दिग्गज भी उनके साथ रहेंगे. नामांकन दाखिल करने से पूर्व सुबह 11 बजे से सैंडिस कंपाउंड में एक सभा भी होगी. सभा को प्रदेश के पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, वाणिज्य एवं वाणिज्य कर मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव व पर्यटन मंत्री डॉ जावेद इकबाल अंसारी विशेष रूप से संबोधित करेंगे. सभा में गंठबंधन के विधायक, विधान पार्षद आदि भी मौजूद रहेंगे. सभा के बाद सभी माननीय के साथ श्री यादव डीएम कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. दूसरी ओर, नामांकन दाखिल करने के चौथे दिन सोमवार को भी एक भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया. निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव के कार्यालय में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन होना है. सोमवार को वर्तमान एमएलसी मनोज यादव व ईस्माइलपुर निवासी सुजीत कुमार मंडल ने जिला निर्वाचन कार्यालय में नाम निर्देशन शुल्क जमा कर नामांकन फॉर्म प्राप्त किया है. अब तक कुल पांच प्रत्याशियों ने अपना नामांकन शुल्क जमा कराया है. नामांकन की अंतिम तिथि 18 जून है.

Next Article

Exit mobile version