शिक्षक हफीजउद्दीन का निधन
संवाददाता भागलपुर : जूनियर मुसलिम हाइस्कूल के शिक्षक मो हफीजउद्दीन (60) के आकस्मिक निधन पर सोमवार को मुसलिम एजुकेशन कमेटी की ओर से शोकसभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक हफीजउद्दीन के सेवा काल को भुलाया नहीं जा सकता हैं. स्कूल के प्रति उनकी खिदमत सराहनीय है. उनकी कमी […]
संवाददाता भागलपुर : जूनियर मुसलिम हाइस्कूल के शिक्षक मो हफीजउद्दीन (60) के आकस्मिक निधन पर सोमवार को मुसलिम एजुकेशन कमेटी की ओर से शोकसभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक हफीजउद्दीन के सेवा काल को भुलाया नहीं जा सकता हैं. स्कूल के प्रति उनकी खिदमत सराहनीय है. उनकी कमी हमेशा एमइसी को खलेगी. शोकसभा में डॉ फारूक अली, दरजात अहमद, बरदी खान, डॉ तबरेज अहमद, डॉ सलाहउद्दीन अहसन आदि शामिल थे.