profilePicture

विधानसभा की तैयारी बैठक में लिये कई निर्णय

सन्हौला. आगामी बिहार विधानसभा के चुनाव की तैयारी के लिए सन्हौला बाजार स्थित शिव मंदिर परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड भाजपा अध्यक्ष मनोज कुमार झा ने की. बैठक में आगामी बिहार विधानसभा का होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन सन्हौला में करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया. बैठक में विधानसभा प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2015 10:05 PM

सन्हौला. आगामी बिहार विधानसभा के चुनाव की तैयारी के लिए सन्हौला बाजार स्थित शिव मंदिर परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड भाजपा अध्यक्ष मनोज कुमार झा ने की. बैठक में आगामी बिहार विधानसभा का होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन सन्हौला में करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया. बैठक में विधानसभा प्रभारी ओम प्रकाश सहनी, जिला संयोजिका माला सिंह, गोपाल मंडल, शंकर कुमार झा, प्रखंड युवा मोरचा अध्यक्ष रूपेश सिंह, शिवशंकर मिश्र, परमेश्वर सिंह, कुलदीप मंडल, बाबूलाल पंडित सहित संगठन के सभी भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. विधान पार्षद चुनाव अभियान तेजसन्हौला. आगामी विधान पार्षद चुनाव की तैयारी में पूर्व विधान पार्षद संजय यादव ने कार्यकर्ता के साथ प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया. जनसंवाद कार्यक्रम सन्हौला बाजार स्थित डाकबंगला परिसर में प्रो गौतम कुमार की अध्यक्षता में हुआ. इस दौरान श्री यादव ने कहा कि पिछले टर्म में जब विधान पार्षद थे, तो पंचायत प्रतिनिधियों को भत्ता की मांग के लिए विधानसभा में उठाया, जो आज जनप्रतिनिधि को मिल रहा है. हम दु:ख और सुख में हमेशा हाजिर है. हमारा हाथ मजबूत करें हम आपके लिए हमेशा लड़ेंगे. बैठक में जिप सदस्य संजीत सुमन, मुखिया संघ अध्यक्ष विजय मंडल, कैलाश प्रसाद अग्रवाल, मुखिया शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा, मुखिया निर्मला सिंह, कमलेश्वरी मंडल, बुद्धु राम मरांडी, इंद्रदेव मंडल, सुरेश पासवान सहित सैकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version