सड़क हादसे में दो बाइक सवार घायल
घोघा. घोघा थाना अंतर्गत एनएच 80 पन्नुचक पर भागलपुर से कहलगांव की ओर जा रहे दो बाइक सवार को ट्रक ने टक्कर मार दिया. जान महम्मदपुर निवासी राजेश पाल व छोटू कुमार बाइक पर सवार थे, जो पूरी तरह घायल हो गये. राजेश अपनी मोटरसाइकिल से कहलगांव की ओर जा रहे थे. भागलपुर से घोघा […]
घोघा. घोघा थाना अंतर्गत एनएच 80 पन्नुचक पर भागलपुर से कहलगांव की ओर जा रहे दो बाइक सवार को ट्रक ने टक्कर मार दिया. जान महम्मदपुर निवासी राजेश पाल व छोटू कुमार बाइक पर सवार थे, जो पूरी तरह घायल हो गये. राजेश अपनी मोटरसाइकिल से कहलगांव की ओर जा रहे थे. भागलपुर से घोघा की ओर जा रहे ट्रक ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मारा, जिससे बाइक सवार राकेश व छोटू बुरी तरह से घायल हो गये और बाइक चूर हो गयी. मौके पर घोघा थाना के रण विजय सिंह ने दोनों को बेहोशी की हालत में मायागंज भागलपुर ले गये. दोनों का इलाज मायागंज में चल रहा है.