फोटो: 15 पूर्णिया 28परिचय: कार्यालय में ताला जड़ बरामदे पर बैठी चयनमुक्त सेविकाएं .-कार्रवाई के विरोध में कार्यालय में जड़ा ताला-सीडीपीओ व अन्य कर्मी घंटों कार्यालय में रहे बंद -सीडीपीओ के समझाने पर मामला हुआ शांत प्रतिनिधि, बनमनखीडीपीओ द्वारा चयन रद्द करने के मामले में सेविका व सहायिकाओं का गुस्सा सोमवार को उबाल पर था. चयनमुक्त आंगनबाड़ी कर्मियों ने कार्रवाई के विरोध में कार्यालय में घंटों ताला लगाये रखा. इससे सीडीपीओ व अन्य कर्मी कक्ष में बंद रहे. बाद में सेविकाओं के साथ पहुंचे लोगों के समझाने पर सीडीपीओ कक्ष को खोला गया. इससे पूर्व चयन मुक्त हुई सेविकाओं व सहायिकाओं ने डीपीओ राजेश कुमार सिंह की कार्रवाई पर एतराज जताया. उन्होंने डीपीओ श्री सिंह व डीसीएलआर संजय कुमार सिंह पर कतिपय अपेक्षाओं की पूर्ति नहीं होने पर साजिशन कार्रवाई करने का आरोप लगाया. चयन मुक्त सेविकाओं का आरोप था कि नियमों को ताख पर डीपीओ ने बेवजह एकमुश्त 18 सेविकाओं व सहायिकाओं का चयन रद्द कर दिया है. उन्होंने चयन रद्द करने के लिए निर्गत डीपीओ के आदेश पर उंगली उठायी व निर्णय के विरुद्ध न्यायालय की शरण में जाने की बात कही. गौरतलब है कि सीडीपीओ ने सोमवार को चयनमुक्ति से संबंधित आदेश पत्र रिसीव कराने के लिए सेविकाओं व सहायिकाओं को बुलाया था, जिन्होंने पत्र प्राप्ति से इनकार करते हुए कार्यालय में हंगामा किया. सीडीपीओ उषा किरण के समझाने के उपरांत मामला शांत हुआ और सेविकाओं व सहायिकाओं ने आदेश प्राप्त किया.
चयनमुक्त सेविका व सहायिकाओं ने कर्मियों को बनाया बंधक
फोटो: 15 पूर्णिया 28परिचय: कार्यालय में ताला जड़ बरामदे पर बैठी चयनमुक्त सेविकाएं .-कार्रवाई के विरोध में कार्यालय में जड़ा ताला-सीडीपीओ व अन्य कर्मी घंटों कार्यालय में रहे बंद -सीडीपीओ के समझाने पर मामला हुआ शांत प्रतिनिधि, बनमनखीडीपीओ द्वारा चयन रद्द करने के मामले में सेविका व सहायिकाओं का गुस्सा सोमवार को उबाल पर था. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement