मूल्यांकन में गड़बड़ी करनेवाले काली सूची में डाले जायेंगे
वरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने निर्णय लिया है कि उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन करनेवाले परीक्षक मूल्यांकन में गड़बड़ी करेंगे, तो उन्हें काली सूची में डाल दिया जायेगा. कुलपति ने बताया कि परीक्षा बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. जिन परीक्षकों को काली सूची में डाल दिया […]
वरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने निर्णय लिया है कि उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन करनेवाले परीक्षक मूल्यांकन में गड़बड़ी करेंगे, तो उन्हें काली सूची में डाल दिया जायेगा. कुलपति ने बताया कि परीक्षा बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. जिन परीक्षकों को काली सूची में डाल दिया जायेगा, वे भविष्य में फिर कभी मूल्यांकन कार्य नहीं कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि मूल्यांकन कार्य छात्र-छात्राओं के भविष्य से जुड़ा होता है. अगर परीक्षक अनमने ढंग से मूल्यांकन करते हैं या फिर जानबूझ कर गड़बड़ी करते हैं, तो वे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं. विश्वविद्यालय छात्रों के भविष्य को निखारने के लिए होता है. ऐसे में मूल्यांकन कार्य में गड़बड़ी करनेवाले को बख्शा नहीं जा सकता. ज्ञात हो कि पार्ट वन की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन के दौरान दो माह पूर्व कुलपति ने निरीक्षण किया था. इस दौरान कई परीक्षक ऐसे मिले, जिन्हें अपने ही विषय से संबंधित छोटे-छोटे सवालों का जवाब मालूम नहीं था. उन शिक्षकों को कुलपति ने मूल्यांकन कार्य से वंचित कर दिया था. कुलपति ने किया निरीक्षणसोमवार को टीएनबी कॉलेज में पार्ट थ्री के मूल्यांकन केंद्र का कुलपति प्रो दुबे ने निरीक्षण किया. कुलपति ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से मूल्यांकन कार्य हो रहा है. जल्द ही रिजल्ट का भी प्रकाशन कर दिया जायेगा.