बबरगंज में पुलिस पर हावी अपराधी

– लगातार हो रही है वारदात, पुलिस का अंकुश नहीं- रात में पुलिसिंग से ज्यादा जवानों का वसूली पर जोर- डेढ़ माह में तीन हत्या, एक लूट, कई चोरियांसंवाददाता, भागलपुर बबरगंज इलाके में पुलिसिंग फेल हो गयी है. लगातार वारदात हो रही है, लेकिन उस पर पुलिस का अंकुश नहीं है. रात में पुलिसिंग से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2015 11:05 PM

– लगातार हो रही है वारदात, पुलिस का अंकुश नहीं- रात में पुलिसिंग से ज्यादा जवानों का वसूली पर जोर- डेढ़ माह में तीन हत्या, एक लूट, कई चोरियांसंवाददाता, भागलपुर बबरगंज इलाके में पुलिसिंग फेल हो गयी है. लगातार वारदात हो रही है, लेकिन उस पर पुलिस का अंकुश नहीं है. रात में पुलिसिंग से ज्यादा जवान ट्रकों से वसूली पर ध्यान देते हैं. पिछले डेढ़ माह के दौरान बबरगंज इलाके में तीन हत्या, एक लूट और कई चोरियों ने सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है. बबरगंज का इलाका शहर का अंतिम छोर है. फिर भी इलाके में हो रही वारदात पर अंकुश लगाने में पुलिस विफल साबित हो रही है. दिन-दहाड़े बम-गोली चल रहे हैं और हत्याएं हो रही है. कुल्लो यादव की हत्या में अब तक मास्टर माइंड की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. ट्िंवकल का हत्यारा भी फरार है. चालक को मार मारनेवाला अपराधी खुलेआम घूम रहा है. पुलिस घटनाओं के दबाने का प्रयास करती है. बागबाड़ी के गोदाम में बम विस्फोट किया गया, लेकिन पुलिस उसे पटाखा विस्फोट बता रही है. बबरगंज इलाके की प्रमुख घटनाएं24 अप्रैल : सतपुलिया के पास कुल्लो यादव की गोली मार कर हत्या24 अपै्रल : पवन पुत्र हनुमान कॉलोनी में छात्रा टिं्वकल की हत्या17 मई : अलीगंज चौक पर चालक संजय यादव को बम मारा03 जून : बागबाड़ी गोदाम में अपराधियों ने मारा बम03 जून : कमलनगर कॉलोनी में रिटायर्ड प्रखंडकर्मी समेत दो घरों में चोरी13 जून : कटघर के पास व्यवसायी से डेढ़ लाख की लूट 13 जून : गंगटी में व्यवसायी के घर सवा दो लाख की चोरी15 जून : महेशपुर में बम मार कर युवक की हत्या, दूसरा गंभीर

Next Article

Exit mobile version