एमसीसी व वाइसीसी के बीच खिताबी जंग 17 को

भागलपुर : रानी टीकर रजौन में चल रही टी -20 टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को खेले गये दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में एमसीसी भागलपुर ने तिलकामांझी क्रिकेट क्लब को 10 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. 17 तारीख को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में एमसीसी का वाइसीसी के बीच भिड़ंत होगी.टॉस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2015 11:05 PM

भागलपुर : रानी टीकर रजौन में चल रही टी -20 टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को खेले गये दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में एमसीसी भागलपुर ने तिलकामांझी क्रिकेट क्लब को 10 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. 17 तारीख को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में एमसीसी का वाइसीसी के बीच भिड़ंत होगी.टॉस जीत कर एमसीसी के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. टीम ने निर्धारित 16 ओवर में नौ विकेट खोकर 178 रन का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में आकाश ने 45, मिठू ने 34, पिंटू ने 24 रन का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी तिलकामांझी की टीम ने 16 ओवर में चार विकेट खोकर 168 रन ही बना सकी. बल्लेबाजी में अजय ने 54, सामी ने 42 रनों का योगदान दिया.

Next Article

Exit mobile version