नीतीश राज में समस्याओं का अंबार

सन्हौला. रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार सिंह ने सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के सनोखर, तेलौंधा, अमडंडा, बेलगडि़या सहित कई गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए. प्रमुख रूप से बिजली बिल में गड़बड़ी, स्वास्थ्य, पेयजल, किसानों की धान खरीद की राशि नहीं मिलने सहित कई जनहित की समस्याएं आयी. संबंधित पदाधिकारी से ठीक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2015 11:05 PM

सन्हौला. रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार सिंह ने सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के सनोखर, तेलौंधा, अमडंडा, बेलगडि़या सहित कई गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए. प्रमुख रूप से बिजली बिल में गड़बड़ी, स्वास्थ्य, पेयजल, किसानों की धान खरीद की राशि नहीं मिलने सहित कई जनहित की समस्याएं आयी. संबंधित पदाधिकारी से ठीक कराने की बात कही. श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बढ़ते बिहार की बात करते हैं. पैक्सों के धान खरीद की राशि अभी तक नहीं मिली है, जिससे किसान आत्मदाह पर उतारू है. बिहार में बैंक डकैती, चोरी, अपहरण, हत्या में बढ़ोतरी हुई है. सड़क, बिजली, स्वास्थ्य की स्थिति दयनीय है. बेलगडि़या में रालोसपा कार्यकर्ता की एक बैठक हुई. बैठक में श्री सिंह ने कहा कि रालोसपा पार्टी द्वारा आगामी विधान पार्षद चुनाव में दीपक वर्मा को टिकट मिला है. नामांकन 17 जून को होगा. इस दौरान गौतम, मो महमूद, मंजूर खां, देवेन्द्र मंडल, मुरलीधर दुबे, प्रमोद पोद्दार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version