लंबित मामलों का शीघ्र करें निष्पादन : डीडीसी

वरीय संवाददाता, भागलपुर डीआरडीए सभागार में सोमवार को विभिन्न विभागों में लंबित मामलों की समीक्षा की गयी. वहीं राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से जुड़े लंबित मामलों पर भी चर्चा हुई. इस दौरान डीडीसी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सभी लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन किये जाने का निर्देश दिया. बैठक में बताया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 1:05 AM

वरीय संवाददाता, भागलपुर डीआरडीए सभागार में सोमवार को विभिन्न विभागों में लंबित मामलों की समीक्षा की गयी. वहीं राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से जुड़े लंबित मामलों पर भी चर्चा हुई. इस दौरान डीडीसी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सभी लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन किये जाने का निर्देश दिया. बैठक में बताया गया कि एसएसपी कार्यालय तक 100, जिला उद्योग विभाग के 16, नवगछिया डीसीएलआर स्तर पर 8, जिला ग्रामीण विकास विभाग के 7 मामले लंबित हैं. इसी तरह जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में जन शिकायत से संबंधित वरीय पुलिस अधीक्षक स्तर पर 132 मामले, जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्तर पर 37, जिला सामान्य शाखा में 48, सदर अनुमंडल स्तर पर 1033, जगदीशपुर प्रखंड में 16, नगर निगम में 111 मामले लंबित हैं. इस अवसर पर डीआरडीए निदेशक रामईश्वर, अपर समाहर्ता विभागीय जांच श्यामल किशोर पाठक, सिविल सर्जन डॉ शोभा सिन्हा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version