शिक्षिका बनेगी कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन

संवाददाता भागलपुर : हड़ताल के कारण कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पठन -पाठन व्यवस्था ठप हो जाने व छात्राओं को भोजन समय पर नहीं मिलने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. विद्यालय में सुचारु रूप से छात्राओं को भोजन व सुरक्षा मिले, इसे लेकर राज्य परियोजना निदेशक ने सर्व शिक्षा परियोजना में पत्र भेज कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 1:05 AM

संवाददाता भागलपुर : हड़ताल के कारण कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पठन -पाठन व्यवस्था ठप हो जाने व छात्राओं को भोजन समय पर नहीं मिलने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. विद्यालय में सुचारु रूप से छात्राओं को भोजन व सुरक्षा मिले, इसे लेकर राज्य परियोजना निदेशक ने सर्व शिक्षा परियोजना में पत्र भेज कर वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा है. पत्र में कहा गया है कि विद्यालय की एक शिक्षिका को वार्डन के रूप में कार्य करने के लिए अधिकृत किया जाये. मध्याह्न भोजन में कार्यरत रसोइया कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं के लिए भोजन बनाये. बीइओ कार्यालय में कार्यरत आदेशपाल, कस्तूरबा विद्यालय का आदेशपाल व रात्रि प्रहरी के रूप में काम करे. वार्डन के रूप में कार्य करने वाली शिक्षिका को विशेष भत्ता के रूप में प्रति माह दो हजार रुपये दिया जायेगा. विद्यालय में नामांकित छात्राओं के मां -पिता को रसोइया व रात्रि प्रहरी के रूप में कार्य करने की प्राथमिकता दी गयी है. डीपीओ एसएसए नसीम अहमद ने बताया कि सभी बीइओ व कस्तूरबा विद्यालय के संचालकों को पत्र भेज दिया गया है. इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version