पीएमसीएच, डीएमसीएच, आइजीआइएमएस व एनएमसीएच में नामांकन की मिली अनुमति
– केंद्र सरकार ने सोमवार की देर शाम भेजा चारों कॉलेजों के लिए अनुमति पत्र- बाकी कॉलेजों का भी देर रात तक आया पत्र संवाददाता, पटना बिहार के मेडिकल कॉलेजों की सीटों पर एमसीआइ की लटकी तलवार आखिरकार सोमवार को हट गयी. देर शाम तक पीएमसीएच,एनएमसीएच,डीएमसीएच व आइजीआइएमएस में सभी सीटों पर नामांकन को लेकर […]
– केंद्र सरकार ने सोमवार की देर शाम भेजा चारों कॉलेजों के लिए अनुमति पत्र- बाकी कॉलेजों का भी देर रात तक आया पत्र संवाददाता, पटना बिहार के मेडिकल कॉलेजों की सीटों पर एमसीआइ की लटकी तलवार आखिरकार सोमवार को हट गयी. देर शाम तक पीएमसीएच,एनएमसीएच,डीएमसीएच व आइजीआइएमएस में सभी सीटों पर नामांकन को लेकर अनुमति पत्र स्वास्थ्य विभाग के मेल पर भेज दिया गया था. विभागीय सूत्रों के मुताबिक चार मेडिकल कॉलेजों में नामांकन की अनुमति मिलने के बाद बाकी कॉलेजों को लेकर कोई पत्र नहीं आया. बाद में विभाग के पदाधिकारियों ने बात की गयी,तो पता चला कि सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में नामांकन की अनुमति दी गयी है और देर रात तक मेल पर लेटर भेज दिया जायेगा. सभी सीटों पर नामांकन की मिली अनुमति . – पीएमसीएच (150 सीट), एनएमसीएच (100 सीट), आइजीआइएमएस (100 सीट), डीएमसीएच (100 सीट), गया मेडिकल कॉलेज (100 सीट ), मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज (100 बढ़ाने के बाद ), जवाहर मेडिकल कॉलेज, भागलपुर (100 सीट) , बेतिया मेडिकल कॉलेज (100 सीट) एवं पावापुरी मेडिकल कॉलेज (100 सीट) . ” चार मेडिकल कॉलेजों को लेकर विभागीय स्तर पर जानकारी मिली है कि केंद्र सरकार से नामांकन लेने की अनुमति मिल गयी है. बाकी मेडिकल कॉलेजों को लेकर अभी तक मेरे पास जानकारी नहीं है, लेकिन देर रात तक सभी मेडिकल कॉलेजों को अनुमति मिल जायेगी और बिहार में 950 सीटों पर छात्रों का नामांकन होगा. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा.”