100 सीटों पर नामांकन की मिली अनुमति
भागलपुर: बिहार के मेडिकल कॉलेजों की सीटों पर एमसीआइ की लटकी तलवार आखिरकार सोमवार को हट गयी. देर शाम तक पीएमसीएच, एनएमसीएच, डीएमसीएच व आइजीआइएमएस में सभी सीटों पर नामांकन को लेकर अनुमति पत्र स्वास्थ्य विभाग के मेल पर भेज दिया गया था. विभागीय सूत्रों के मुताबिक चार मेडिकल कॉलेजों में नामांकन की अनुमति मिलने […]
भागलपुर: बिहार के मेडिकल कॉलेजों की सीटों पर एमसीआइ की लटकी तलवार आखिरकार सोमवार को हट गयी. देर शाम तक पीएमसीएच, एनएमसीएच, डीएमसीएच व आइजीआइएमएस में सभी सीटों पर नामांकन को लेकर अनुमति पत्र स्वास्थ्य विभाग के मेल पर भेज दिया गया था.
विभागीय सूत्रों के मुताबिक चार मेडिकल कॉलेजों में नामांकन की अनुमति मिलने के बाद बाकी कॉलेजों को लेकर कोई पत्र नहीं आया. बाद में विभाग के पदाधिकारियों ने बात की गयी,तो पता चला कि सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में नामांकन की अनुमति दी गयी है और देर रात तक मेल पर लेटर भेज दिया जायेगा.
सभी सीटों पर नामांकन की मिली अनुमति
जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, भागलपुर (100 सीट) पीएमसीएच (150 सीट), एनएमसीएच (100 सीट), आइजीआइएमएस (100 सीट), डीएमसीएच (100 सीट), गया मेडिकल कॉलेज (100 सीट ), मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज (100 बढ़ाने के बाद ), बेतिया मेडिकल कॉलेज (100 सीट) एवं पावापुरी मेडिकल कॉलेज (100 सीट) .