आशा ने रात में किया भी मरीजों ंको नहीं जाने दिया अंदर

सन्हौला. सन्हौला अस्पताल में कार्यरत आशा ने तीसरे दिन भी अस्पताल के मुख्य गेट के सामने हड़ताल व धरना-प्रदर्शन जारी रखा. मुख्य गेट पर ताला लगा कर अस्पताल का कामकाज बाधित कर दिया. इमरजेंसी को को छोड़ कर प्रसव कक्ष, ओपीडी एवं सभी कार्यालय में ताला लगा दिया गया. सोमवार को रात भर अस्पताल परिसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 8:05 PM

सन्हौला. सन्हौला अस्पताल में कार्यरत आशा ने तीसरे दिन भी अस्पताल के मुख्य गेट के सामने हड़ताल व धरना-प्रदर्शन जारी रखा. मुख्य गेट पर ताला लगा कर अस्पताल का कामकाज बाधित कर दिया. इमरजेंसी को को छोड़ कर प्रसव कक्ष, ओपीडी एवं सभी कार्यालय में ताला लगा दिया गया. सोमवार को रात भर अस्पताल परिसर में आशा ने कैंप करते हुए मरीजों को अंदर नहीं जाने दिया. इससे पल्स पोलियो, टीकाकरण व अन्य काम बाधित हो गये. धरना प्रदर्शन में संघ उपाध्यक्ष सुलोचना कुमारी, शिशुवाला, रेणु कुमारी, नीलम कुमारी, अनीता कुमारी आदि शामिल थीं. इधर अस्पताल प्रभारी कृष्णा पासवान ने अस्पताल में काम काज बाधित करने की शिकायत सन्हौला थाना से की. आशा का कहना है कि हम लोग शांतिपूर्वक हड़ताल कर रहे हैं, लेकिन अस्पताल प्रभारी बार-बार मुकदमा दर्ज करने की धमकी दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version