आज रेलवे सहित दक्षिणी शहर को नहीं मिलेगी बिजली

भागलपुर: प्री-मॉनसून मेंटेनेंस को लेकर बुधवार को भागलपुर-2 और मोजाहिदपुर पावर हाउस की बिजली बंद रहेगी, जिससे रेलवे सहित दक्षिणी शहर को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली नहीं मिलेगी. दक्षिणी शहर को विक्रमशिला, मिरजानहाट, आकाशवाणी, पटल बाबू, हबीबपुर, कजरैली फीडर से बिजली मिलती है और रेलवे व हॉस्पिटल फीडर को मोजाहिदपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 7:56 AM

भागलपुर: प्री-मॉनसून मेंटेनेंस को लेकर बुधवार को भागलपुर-2 और मोजाहिदपुर पावर हाउस की बिजली बंद रहेगी, जिससे रेलवे सहित दक्षिणी शहर को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली नहीं मिलेगी. दक्षिणी शहर को विक्रमशिला, मिरजानहाट, आकाशवाणी, पटल बाबू, हबीबपुर, कजरैली फीडर से बिजली मिलती है और रेलवे व हॉस्पिटल फीडर को मोजाहिदपुर पावर हाउस से आपूर्ति की जाती है. फ्रेंचाइजी कंपनी के सीनियर मैनेजर (टेक्निकल) अमित रंजन ने बताया कि मेंटेनेंस के दौरान पेड़ की टहनियां काटी जायेगी, जो हाइ वोल्टेज तार के नजदीक आ गयी है. क्योंकि हवा के झोंके से आपूर्ति लाइन ब्रेक डाउन होने की संभावना बनी रहती है.

जगदीशपुर व नाथनगर को नहीं मिली सात घंटे बिजली, परेशान हुए लोग. मेंटेनेंस के नाम पर मंगलवार को सबौर ग्रिड से अलीगंज आने वाली आपूर्ति लाइन भागलपुर-1 बंद रही, जिससे नाथनगर और जगदीशपुर को सात घंटे से अधिक समय तक बिजली नहीं मिली. इस कारण तीन लाख से ज्यादा आबादी को बिजली संकट का सामना करना पड़ा. ऊमस भरी गरमी में उक्त दोनों इलाके के लोग परेशान रहे.

17 बकायेदारों का कटा बिजली कनेक्शन

फ्रेंचाइजी कंपनी ने मंगलवार को 17 बकायेदार की बिजली कनेक्शन काट दी है, जिसमें से हटिया रोड के बीके मिश्र, जीरोमाइल के अधिक लाल सिंह, पटल बाबू रोड के बिंदेश्वरी प्रसाद चौधरी, चुनिहारी टोला के ओमप्रकाश शर्मा, विमल कुमार शर्मा आदि नाम शामिल है.

Next Article

Exit mobile version