हड़ताली आशा कार्यकर्ताओं को सीएस ने हड़काया

प्रतिनिधि,सबौर. दो दिनों से सबौर पीएचसी में अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठी आशा कार्यकर्ताओं ने सिविल सर्जन पर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कह धरना स्थल से उठा देने का आरोप लगाया है. हड़ताली आशा ने बताया कि सिविल सर्जन ने हमलोगों से कहा कि आप लोगों ने नौकरी करने के समय जो लिख कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 6:04 PM

प्रतिनिधि,सबौर. दो दिनों से सबौर पीएचसी में अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठी आशा कार्यकर्ताओं ने सिविल सर्जन पर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कह धरना स्थल से उठा देने का आरोप लगाया है. हड़ताली आशा ने बताया कि सिविल सर्जन ने हमलोगों से कहा कि आप लोगों ने नौकरी करने के समय जो लिख कर दिया है, उसके अनुसार काम करें. सरकारी काम में बाधा देंगे, तो आप लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करवायी जायेगी. सिविल सर्जन ने बताया कि हमने हड़ताली आशा कार्यकर्ताओं को समझाया कि आप लोगों ने नौकरी करने के समय लिखा था कि हमलोग वेतनमान की मांग नहीं करेंगे और न ही कभी हड़ताल करेंगे. यदि आप काम नहीं करेंगे, तो पैसा कहां से मिलेगा. आप लोग स्टेट सोसाइटी में जाकर हड़ताल करे, ताकि वहां आपकी बात सुनी जायेगी. यदि आप लोग सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करेंगे, तो पीएचसी प्रभारी को प्राथमिकी दर्ज कराने का लिखित निर्देश दिया गया है. हड़ताली आशा ने बताया कि दोपहर में सिविल सर्जन हमलोगों से मिलने आयी थी. बोली कि आप लोग हड़ताल खत्म करने की लिख कर दें अन्यथा मैं प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखूंगी. इसके बाद कहा आप लोग बाहर जाइए. हमलोगों ने सीएस से कहा कि सभी पीएचसी में हड़ताल जारी है, इसलिए हमलोग भी धरना पर बैठी हैं. दो दिन से हड़ताली आशा कार्यकर्ताओं ने धरना देने के क्रम में अस्पताल का गेट बंद कर दिया था. इससे रोगियों को बिना इलाज के वापस लौटना पड़ रहा था.

Next Article

Exit mobile version