डिग्री मामले को जांचने मुंगेर भी जायेगी समिति
-तोमर की डिग्री मामले को लेकर गठित जांच कमेटी में जोड़े गये रजिस्ट्रारफोटो : आशुतोष-9वरीय संवाददाता, भागलपुरदिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की एलएलबी डिग्री इशू करने में गड़बड़ी की जांच के लिए तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा गठित कमेटी की पहली बैठक मंगलवार को प्रतिकुलपति कार्यालय में हुई. बैठक में कमेटी के सदस्यों […]
-तोमर की डिग्री मामले को लेकर गठित जांच कमेटी में जोड़े गये रजिस्ट्रारफोटो : आशुतोष-9वरीय संवाददाता, भागलपुरदिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की एलएलबी डिग्री इशू करने में गड़बड़ी की जांच के लिए तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा गठित कमेटी की पहली बैठक मंगलवार को प्रतिकुलपति कार्यालय में हुई. बैठक में कमेटी के सदस्यों ने जांच प्रक्रिया की रूपरेखा तैयार की. निर्णय लिया गया कि जरूरत पड़ी तो जांच के लिए मुंगेर स्थित विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान भी जांच कमेटी के सदस्य जायेंगे. दिल्ली पुलिस ने जो कागजात मांगा है, उनमें कई कागजात जुटाये गये. प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने बताया कि जांच कमेटी विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान को दी गयी मान्यता की भी पड़ताल करेगी. कमेटी यह जानना चाहती है कि उक्त संस्थान को किन-किन सत्रों के लिए मान्यता मिली हुई थी. इससे पूर्व कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे के निर्देश पर कमेटी में रजिस्ट्रार डॉ गुलाम मुस्तफा को भी सदस्य सचिव के रूप में जोड़ा गया. बैठक में कमेटी के अध्यक्ष प्रो एके राय, सदस्य सचिव डॉ मुस्तफा, सदस्य डॉ मणिंद्र कुमार सिंह, डॉ आशुतोष प्रसाद, डॉ विलक्षण रविदास मौजूद थे.