बैंकों में दुरुस्त करें सुरक्षा व्यवस्था : डीएम
वरीय संवाददाता, भागलपुर डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने सभी बैंक अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है. मंगलवार को बैंक पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्होंने बैंकों के कामकाज के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की. हाल के दिनों में बैंक डकैती की घटनाओं के मद्देनजर डीएम ने सख्त […]
वरीय संवाददाता, भागलपुर डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने सभी बैंक अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है. मंगलवार को बैंक पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्होंने बैंकों के कामकाज के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की. हाल के दिनों में बैंक डकैती की घटनाओं के मद्देनजर डीएम ने सख्त निर्देश दिये कि सभी बैंकों में अलार्म व सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाया जाये. इन सुरक्षा उपकरणों की नियमित जांच हो. यदि किसी बैंक में सुरक्षा उपकरण में गड़बड़ी पायी जायेगी, तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. ग्रामीण क्षेत्र की शाखाओं में भी इन बातों का ध्यान रखा जाये. उन्होंने सभी बैंकों को कामकाज की प्रक्रिया में भी सुधार लाने को कहा. बैठक में बैंकिंग के वरीय उपसमाहर्ता संजीव कुमार, एलडीएम डीवी भाटिया सहित विभिन्न बैंकों के प्रबंधक व प्रतिनिधि उपस्थित थे.