जल्द से जल्द चावल दें मिलर : डीएम

भागलपुर. डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने मंगलवार को सभी मिलरों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने सभी मिलरों को स्पष्ट निर्देश दिया कि उन्हें जितना धान उपलब्ध कराया गया है, उसके एवज में जल्द से जल्द एसएफसी को चावल दें. यही नहीं पैक्स से धान उठाव के एवज में चावल नहीं देने वालों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 6:04 PM

भागलपुर. डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने मंगलवार को सभी मिलरों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने सभी मिलरों को स्पष्ट निर्देश दिया कि उन्हें जितना धान उपलब्ध कराया गया है, उसके एवज में जल्द से जल्द एसएफसी को चावल दें. यही नहीं पैक्स से धान उठाव के एवज में चावल नहीं देने वालों मिलरों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. बैठक में खरीद किये गये धान व उसके एवज में चावल प्राप्ति की समीक्षा की गयी. बैठक में बताया कि पैक्सों से लिये गये धान के बदले चावल मुहैया कराने की अंतिम तिथि 20 जून निर्धारित है. सभी मिलरों को इसे ध्यान में रख कर चावल उपलब्ध कराना है. बैठक में डीआरडीए निदेशक राम ईश्वर, डीएम एसएफसी सहित विभिन्न मिलर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version