ताश खेलने से मना करने पर पीटा
नारायणपुर. भवानीपुर थाना क्षेत्र के नया टोला बीरबन्ना में मंगलवार की दोपहर मो सज्जाद द्वारा ताश खेलने से मना करने पर गांव के ही कुछ लोगों ने उसे पीट दिया और उसके पास से एक हजार रुपये छीन लिये. वह जान बचाने के लिए भाग कर अपने अपने घर चला गया, तो ताश खेलने वालों […]
नारायणपुर. भवानीपुर थाना क्षेत्र के नया टोला बीरबन्ना में मंगलवार की दोपहर मो सज्जाद द्वारा ताश खेलने से मना करने पर गांव के ही कुछ लोगों ने उसे पीट दिया और उसके पास से एक हजार रुपये छीन लिये. वह जान बचाने के लिए भाग कर अपने अपने घर चला गया, तो ताश खेलने वालों ने उसे घर घुस कर भी पीटा. उसकी बहन अख्तरी बचाने गयी, तो उसे पीट कर बेहोश कर दिया गया. उसका इलाज निजी नर्सिंग होम में कराया जा रहा है. इससे पहले परिजन बेहोश पड़ी अख्तरी को लेकर थाना पहुंचे. सज्जाद ने मो मकसूद, मो सद्दाम, मकबूल, सज्जाद, आजाद, रिजवान पर मारपीट व छिनतई करने का आरोप लगाया. थाना प्रभारी एके आजाद ने बताया कि अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. दूसरे पक्ष भी लड़ाई व मारपीट का आरोप लगा रहे हैं. चेकिंग अभियान में 20 मोटरसाइकिल पकड़ायी नारायणपुर. भवानीपुर थाना के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर मंगलवार को नारायणपुर के बीडीओ सत्येंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ मोटरसाइकिल चेकिंग अभियान चलाया. बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, बिना जूता के सवारी सहित अन्य खामियों के साथ 20 बाइक पकड़ी. थाना परिसर में बाइक को रखा गया. बीडीओ ने अपने से गाड़ी के नंबर नोट किये. अभियान में बीडीओ, थानाध्यक्ष एके आजाद, अनि रामप्रकाश दास, सअनि सुरेंद्र सिंह व पुलिस बल थे. बीडीओ सत्येंद्र सिंह ने बताया बुधवार को दस बजे एसडीओ कार्यालय नवगछिया में बाइक सवार कागजात दिखायेंगे व अपना पक्ष रखेंगे. इसके बाद अनुमति मिलने पर बाइक ले जा सकेंगे.