बिना वेतन के छह माह से काम कर रहे कंप्यूटर ऑपरेटर
वरीय संवाददाता,भागलपुर. सदर अस्पताल समेत जिला के सभी प्रखंड अस्पतालों में कार्यरत 42 कंप्यूटर ऑपरेटर पिछले छह माह से बिना वेतन के ही काम कर रहे हैं. स्थिति यह है कि ऑपरेटर कभी भी काम बंद कर सकते हैं. ऑपरेटरों का कहना है कि सरकार से बेगूसराय की प्रभा सॉफ्टवेयर एजेंसी को 11 हजार रुपये […]
वरीय संवाददाता,भागलपुर. सदर अस्पताल समेत जिला के सभी प्रखंड अस्पतालों में कार्यरत 42 कंप्यूटर ऑपरेटर पिछले छह माह से बिना वेतन के ही काम कर रहे हैं. स्थिति यह है कि ऑपरेटर कभी भी काम बंद कर सकते हैं. ऑपरेटरों का कहना है कि सरकार से बेगूसराय की प्रभा सॉफ्टवेयर एजेंसी को 11 हजार रुपये प्रति माह प्रति ऑपरेटर दिये जाते हैं, लेकिन एजेंसी आठ हजार रुपये ही हमलोगों को देती है. उसमें भी समय पर वेतन नहीं मिलता है. जनवरी 2015 से ही वेतन नहीं मिला है. ऐसे में हमलोगों को अपना परिवार चलाने में दिक्कतें आ रही है. इस संबंध में सिविल सर्जन से भी बात की, लेकिन कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है.