profilePicture

आशा ने दिया धरन, अस्पताल में सेवा बाधित

कहलगांव. प्रखंड की आशा चौथे दिन बुधवार को भी धरना पर डटी रहीं. अध्यक्ष बेबी देवी व सचिव पूरण देवी के नेतृत्व में अनुमंडल अस्पताल के मुख्य गेट पर धरना दिया. ओपीडी सेवा सहित टीकाकरण सहित अन्य सेवाओं को बाधित रखा. मरीजों को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया. अस्पताल के मुख्य गेट को लगा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 8:05 PM

कहलगांव. प्रखंड की आशा चौथे दिन बुधवार को भी धरना पर डटी रहीं. अध्यक्ष बेबी देवी व सचिव पूरण देवी के नेतृत्व में अनुमंडल अस्पताल के मुख्य गेट पर धरना दिया. ओपीडी सेवा सहित टीकाकरण सहित अन्य सेवाओं को बाधित रखा. मरीजों को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया. अस्पताल के मुख्य गेट को लगा कर सभी आशा धरना पर बैठ गयीं. भाकपा अंचल सचिव सन्हौला सह जिला परिषद सदस्य संजीत सुमन आशा के समर्थन में धरना स्थल पर पहंुचे. प्रदर्शन में आशा संघ की कोषाध्यक्ष मधुमाला देवी, रेणु कुमारी, शोभा सिन्हा, ललिता देवी, रंभा देवी, रेखा देवी, नूतन कुमारी आदि शामिल थीं. किसानों ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी का किया घेरावकहलगांव. फसल क्षतिपूर्ति की राशि नहीं मिलने से नराज कहलगांव प्रखंड अंतर्गत सलेमपुर सैनी, महेशामंुडा, रमजानीपुर, ओगरी आदि गांवों के किसान प्रखंड कार्यालय स्थित प्रखंड कृषि कार्यालय में प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभिषेक कुमार का घेराव किया. किसानों का कहना था कि वे लोग प्रखंड व बैंक का चक्कर लगा रहे हैं. प्रखंड में आने के बाद कृषि पदाधिकारी कहते हैं कि पैसा खाते में भेजा जा चुका है. बैंक जाने पर वहां कहा जाता है कि पैसा नहीं आया है. किसानों को प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि 90 प्रतिशत किसानों के लिए राशि बैंक को भेजी गयी है. बैंक द्वारा किसानों के खाते में पैसा भेजने में देरी हो रही है. उन्होंने बैंक जाकर किसानों के खाते में जल्द राशि भिजवाने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version