सीएस ऑफिस में नेट नहीं, सदर का बेस फोन खराब
– सदर अस्पताल के एचआइवी सेंटर का दो वर्ष से खराब है कंप्यूटर वरीय संवाददाता,भागलपुर सिविल सर्जन कार्यालय में इंटरनेट की सुविधा नहीं है, नतीजतन यहां के कर्मियों को किसी भी सरकारी दस्तावेज को डाउनलोड करने में दिक्कत हो रही है. वहीं सदर अस्पताल का बेस फोन एक माह से खराब है. इन दोनों समस्या […]
– सदर अस्पताल के एचआइवी सेंटर का दो वर्ष से खराब है कंप्यूटर वरीय संवाददाता,भागलपुर सिविल सर्जन कार्यालय में इंटरनेट की सुविधा नहीं है, नतीजतन यहां के कर्मियों को किसी भी सरकारी दस्तावेज को डाउनलोड करने में दिक्कत हो रही है. वहीं सदर अस्पताल का बेस फोन एक माह से खराब है. इन दोनों समस्या की जानकारी सदर अस्पताल के प्रभारी व सिविल सर्जन को दी गयी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. यही हाल अस्पताल के एचआइवी काउंसेलिंग सेंटर में मौजूद कंप्यूटर का है. यहां के कंप्यूटर दो वर्ष से खराब हैं . विभागीय लापरवाही से उसकी मरम्मत नहीं करायी जा रही है. यह स्थिति तब है जब दोनों विभागों का सारा काम ऑनलाइन रिपोर्टिंग से होता है. यहां के कर्मचारी प्राइवेट इंटरनेट कैफे में जा कर राज्य मुख्यालय रिपोर्टिंग करते हैं. ऐसे में 10 मिनट के काम चार-चार दिनों में भी पूरे नहीं हो पाते हैं. सिविल सर्जन डॉ शोभा सिन्हा का कहना है कि इन चीजों की जानकारी मुझे नहीं है. कर्मियों से बात करेंगे और व्यवस्था ठीक करायेंगे.