जेएलएनएमसीएच में सौ सीटों पर होगा नामांकन

तसवीर नौलखा का और प्राचार्य का सिटी में – एक वर्ष के लिए केंद्र सरकार ने कॉलेज को दी है मोहलत – वर्ष 2015-16 के एमबीबीएस बैच के विद्यार्थियों का लिया जायेगा एडमिशन वरीय संवाददाता,भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के सौ सीटों पर इस बार नामांकन लिया जायेगा. प्राचार्य डॉ अर्जुन प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 9:05 PM

तसवीर नौलखा का और प्राचार्य का सिटी में – एक वर्ष के लिए केंद्र सरकार ने कॉलेज को दी है मोहलत – वर्ष 2015-16 के एमबीबीएस बैच के विद्यार्थियों का लिया जायेगा एडमिशन वरीय संवाददाता,भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के सौ सीटों पर इस बार नामांकन लिया जायेगा. प्राचार्य डॉ अर्जुन प्रसाद सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार से पत्र आ गया है, जिसमें लिखा है कि वर्ष 2015-16 के एक बैच के विद्यार्थियों का नामांकन ले सकते हैं. यह निर्देश एक वर्ष के लिए ही है. इसके बाद एडमिशन के लिए दोबारा सरकार से अनुमति लेनी होगी. प्राचार्य ने बताया कि एमबीबीएस के विद्यार्थियों की सूची काउंसेलिंग के बाद यहां आ जायेगी, तो नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने कॉलेज में शिक्षकों और संसाधनों की कमी को लेकर सवाल उठाया था, जिसमें कहा था कि यह कॉलेज सौ सीटों के लिए फिट नहीं है. नामांकन पर एमसीआइ ने रोक लगा दिया था, लेकिन राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को एक निश्चित समय देकर भरोसा दिलाया है कि कॉलेज में संसाधनों को ठीक कर लिया जायेगा. इस आधार पर केंद्र सरकार ने नामांकन लेने की सहमति दी है.

Next Article

Exit mobile version