किसान सलाहकारों ने दिया धरना
शाहकंुड. प्रखंड कार्यालय के कृषि भवन के सामने किसान सलाहकारों ने संघ के जिलाध्यक्ष अमरनाथ आरोही के नेतृत्व में धरना दिया. किसान सलाहकारों ने मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया, जिससे प्रखंड में कृषि से संबंधित कार्य बाधित हो गये. किसान सलाहकारों के समर्थन में कई किसान भी धरना प्रदर्शन में शामिल हुए. धरना में […]
शाहकंुड. प्रखंड कार्यालय के कृषि भवन के सामने किसान सलाहकारों ने संघ के जिलाध्यक्ष अमरनाथ आरोही के नेतृत्व में धरना दिया. किसान सलाहकारों ने मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया, जिससे प्रखंड में कृषि से संबंधित कार्य बाधित हो गये. किसान सलाहकारों के समर्थन में कई किसान भी धरना प्रदर्शन में शामिल हुए. धरना में सचिव राममूर्ति, जिला प्रवक्ता राजू सिंह, संयोजिका सरोज भारती, अफरोज आलम, अवधेश कुमार, संजय सिंह आदि शामिल थे. जदयू के एमएलसी प्रत्याशी ने किया जनसंपर्कशाहकंुड. शाहकंुड प्रखंड क्षेत्र के जगरिया, दौना, अंबा, हरपुर, माणिकपुर, बेलथू गांव का पूर्व एमएलसी सह जदयू प्रत्याशी संजय यादव ने पंचायत प्रतिनिधियों ने जनसंपर्क कर लोगों से सहयोग मांगा. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष नवीन सिंह, तारिक अनवर उर्फ मुन्ना सहित अन्य साथ थे. दोपहिया वाहन चेकिंगशाहकंुड. शाहकंुड थाना के सामने थानाध्यक्ष परशुराम सिंह द्वारा दोपहिया वाहन चेकिंग अभियान के तहत कई बाइक जब्त किये गये. थानाध्यक्ष द्वारा दूसरे दिन लगातार वाहन चेकिंग से हड़कंप मचा है.