डीएम के समक्ष माले का धरना 25 को
– बढ़ते अपराध, राशन-किरासन वितरण में धांधली के विरोध में भाकपा माले ने की बैठकसंवाददाता,भागलपुरभारत की कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी-लेनिनवादी, लिबरेशन की बुधवार को दल्लू बाबू धर्मशाला में बढ़ते अपराध, राशन-किरासन वितरण में धांधली, मूलभूत सुविधाओं के अभाव के विरोध में बैठक हुई. बैठक में जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. 25 जून को डीएम […]
– बढ़ते अपराध, राशन-किरासन वितरण में धांधली के विरोध में भाकपा माले ने की बैठकसंवाददाता,भागलपुरभारत की कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी-लेनिनवादी, लिबरेशन की बुधवार को दल्लू बाबू धर्मशाला में बढ़ते अपराध, राशन-किरासन वितरण में धांधली, मूलभूत सुविधाओं के अभाव के विरोध में बैठक हुई. बैठक में जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. 25 जून को डीएम कार्यालय के समक्ष धरना देने का निर्णय लिया गया. धरना में बरारी क्षेत्र में गणपति हत्या मामले को रफा-दफा करने के खिलाफ आवाज उठाया जायेगा. माले नेताओं ने कहा कि पुलिस उचित कार्रवाई करने की बजाय आंदोलनकारियों पर झूठा मुकदमा लाद रही है. बैठक में जिला सचिव रिंकु, गौरी शंकर, रिंकी, अमर, शशांक, अमित, पूूनम, राजपरी, प्रवीण, प्रकाश यादव, गणेश पासवान, लूटन तांती, सिकंदर मंडल, राजीव शर्मा, रूबी देवी आदि उपस्थित थी.