कयाकिंग एंड केनोईंग चयन प्रतियोगिता 18 को
भागलपुर. कयाकिंग एंड केनोईंग खेल के तहत जालंधर पंजाब में 25 से 28 जून तक होने वाले ड्रेगन बोट राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम चयन के लिए 18 जून को बुद्धुचक गोपालपुर नवगछिया में चयन प्रतियोगिता होगी. इच्छुक खिलाड़ी संघ के माध्यम से भाग ले सकेंगे. इसकी तैयारी को लेकर बुधवार को साहेबगंज बिंद […]
भागलपुर. कयाकिंग एंड केनोईंग खेल के तहत जालंधर पंजाब में 25 से 28 जून तक होने वाले ड्रेगन बोट राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम चयन के लिए 18 जून को बुद्धुचक गोपालपुर नवगछिया में चयन प्रतियोगिता होगी. इच्छुक खिलाड़ी संघ के माध्यम से भाग ले सकेंगे. इसकी तैयारी को लेकर बुधवार को साहेबगंज बिंद टोली में ब्रह्मदेव महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई. खेल से जुड़े कई बिंदु पर विचार विमर्श किया गया. बिहार कयाकिंग एंड केनोईंग संघ के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि चयन प्रतियोगिता में वैसे ही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं, तो स्वीमिंग व नाव चलाना अनिवार्य रूप से जानते हंै. बैठक में डॉ उमेश पासवान, मो शाहिद हुसैन, मो शलीम जावेद, अमित कुमार, मो रोहुल्ला, अजीत, गोपाल, दीपक, सुरेश, रोहन, चंदा कुमारी, अमृता कुमारी आदि उपस्थित थे.